गुर्जरों ने किया फिर से धमाल, जिससे हुआ सारा देश बेहाल
कर्नल ने बोला चलो यारों आग लगातें हैं
आरक्षण के इस मुद्दे पर जातीवाद फैलाते हैं
आओ साथ मिलकर बंधी का त्यौहार मनाएं
रेल की पटरी पर चलो मिल के आशियाना बनाएं
तालों का लटकना, रैली की बहार
बसों को आग लगाना, मार-पीट के समाचार
रेलों को रोकना, ना होना आम लोगों का विचार
मुबारक हो गुर्जर भाइयों आपको बंधी का त्यौहार
हैरान हुई दुनिया सारी, करोडों का नुक्सान हुआ
आरक्षण की इस महिमा से सारा देश निहाल हुआ
गुर्जरों की इस जिद के आगे "वसुंधरा" को झुकना पड़ा
जनरल में से 5 फिसिदी आरक्षण देना ही पड़ा
बड़े गुर्जर नेता तो अभी भी महलों में रहते हैं
अधिकतर गुर्जर अभी भी झोपडों में सोते हैं
आरक्षण से भला क्या होगा लाभ?
जब बालक आज भी पोथी-पाठी छोड़ गाय-भैसों को चराते हैं?
इस आरक्षण की पचडे में
कही उच्च शिक्षा वाला ना पिछड़ जाये
और गंवार इस देश का शासक ना बन जाये
क्या आरक्षण से ही होगा इस देश का उद्धार?
फिर भी "धन्य! धन्य!" आरक्षण तेरी महिमा अपरम्पार
कर्नल ने बोला चलो यारों आग लगातें हैं
आरक्षण के इस मुद्दे पर जातीवाद फैलाते हैं
आओ साथ मिलकर बंधी का त्यौहार मनाएं
रेल की पटरी पर चलो मिल के आशियाना बनाएं
तालों का लटकना, रैली की बहार
बसों को आग लगाना, मार-पीट के समाचार
रेलों को रोकना, ना होना आम लोगों का विचार
मुबारक हो गुर्जर भाइयों आपको बंधी का त्यौहार
हैरान हुई दुनिया सारी, करोडों का नुक्सान हुआ
आरक्षण की इस महिमा से सारा देश निहाल हुआ
गुर्जरों की इस जिद के आगे "वसुंधरा" को झुकना पड़ा
जनरल में से 5 फिसिदी आरक्षण देना ही पड़ा
बड़े गुर्जर नेता तो अभी भी महलों में रहते हैं
अधिकतर गुर्जर अभी भी झोपडों में सोते हैं
आरक्षण से भला क्या होगा लाभ?
जब बालक आज भी पोथी-पाठी छोड़ गाय-भैसों को चराते हैं?
इस आरक्षण की पचडे में
कही उच्च शिक्षा वाला ना पिछड़ जाये
और गंवार इस देश का शासक ना बन जाये
क्या आरक्षण से ही होगा इस देश का उद्धार?
फिर भी "धन्य! धन्य!" आरक्षण तेरी महिमा अपरम्पार
No comments:
Post a Comment